Site icon रोजाना 24

चम्बा-भरमौर सड़क मार्ग से बुढ्ढल नदी में गिरी कार,चालक की मृत्यु

रोजाना24,चम्बा, 24 मई : चम्बा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154-ए से एक वाहन संख्या एचपी46 -1067 लाहल कंध नामक स्थान से बुढ्ढढ नदी में गिरी मिली है। गाड़ी में वाहन चालक का शव बरामद हुआ है जिसकी पहचान सुभाष कुमार पुत्र प्रोजा राम गांव मलकौता भरमौर के रूप में हुई है । अग्निशमन, पर्ववारोहण विभाग व स्थानीय लोगों की मदद से शव को सड़क तक लाया जा सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।

बताया जा रहा है कि नदी में गिरी यह कार पिछले कल दोपहर बाद से देखी जा रही थी लेकिन लोगों ने इसे किसी पुरानी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहन मान कर ध्यान नहीं दिया । मामला उस समय चौंकाने वाला बन गया जब पता चला कि डाकघर भरमौर के पास स्टेशनरी की दुकान चलाने व स्टाम्प राईटर का काम करने वाला सुभाष कुमार पिछले कल 23 मई को खड़ामुख की ओर गया था और रात को घर नहीं लौटा था। परिवारजनों ने जब नदी में गिरी कार के बारे में सुना तो उनके होश फाख्ता हो गए। लोगों ने जब नदी में गाड़ी की पहचान की तो उनका डर सच साबित हो गया ।

लोगों का कहना है कि चम्बा भरमौर सड़क मार्ग करीब करीब पूरा ही ब्लैक स्पॉट है ।  हर वर्ष इस सड़क पर दर्जनों  दुर्घघटनाएं होती हैं और विडम्बना यह है कि एनएच प्राधिकरण इस मार्ग पर पूरी क्रैश बैरियर तक नहीं लगा पाया है। अक्सर पाया जाता है कि जहां क्रैश बैरियर नहीं होता वहीं से वाहन दुर्घटना का शिकार होते हैं ।

एएसपी चम्बा विनोद धीमान ने कहा कि भरमौर में हुई वाहन दुर्घटना व उसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। मामला दर्ज कर लिया गया है । उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी जिसके बाद कुछ कहा जा सकता है ।

Exit mobile version