रोजाना24, चम्बा 20 मई : आज सुबह ग्राम पंचायत घरेड़ के इसी गांव की निशा देवी पत्नी मलकीत सिंह को प्रसव पीड़ा आरम्भ होने पर नागरिक अस्पताल ले जाया जा रहा था। मुख्य बाजार में सीवर लाईन बिछाने के कार्य से सड़क अवरुद्ध होने के कारण गर्भवती निशा को पैदल अस्पताल ले जाना पड़ रहा था। इस दौरान स्थानीय समाजसेवी एवं चौरासी रिवाइवल कमेटी भरमौर के प्रधान मोहर सिंह राजपूत ने गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते देख सहायता के लिए अस्पताल में तैनात वार्ड सिस्टर अपनी पत्नी चम्पा ठाकुर को भी बुला लिया । खराब सड़क के कारण गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के प्रयास में आ रही मुश्किलों के साथ साथ स्वास्थ्य पर्यावेक्षक भरमौर तृप्ता ठाकुर ने गर्भवती की नाजुक हालत को भी भांप लिया। तृप्ता ठाकुर वहीं सड़क किनारे अपने आवास पर गर्भवती महिला को प्रसव करवाने ले गईं। दोनों स्वास्थ्य कर्मियों ने मिलकर सामान्य प्रसव करवा लिया।
निशा देवी ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। कुछ देर बाद प्रसूता को अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया । वार्ड सिस्टर चम्पा ठाकुर ने कहा कि बच्चे का भार तीन किग्रा है व जच्चा-बच्चा पूर्णतया स्वस्थ हैं।
उधर स्वास्थ्य पर्यावेक्षक तृप्ता ठाकुर ने कहा कि गर्भवती महिला की स्थिति काफी खराब हो रही थी व उसका पैदल अस्पताल पहुंचना मुश्किल था इसलिए उसे अपने घर पर प्रसव करवाया गया है । निशा व उसे पति मलकीत सिंह ने स्वास्थ्य पर्यावेक्षक व वार्ड सिस्टर का सहायता के लिए आभार जताया है ।
चौरासी पिवाइवन कमेटी भरमौर अध्यक्ष मोहर सिंह राजपूत ने कहा कि प्रशासन ने सीवर लाईन बिछाने का कार्य शुरू करवाने का अच्छा निर्णय लिया है लेकिन आपात स्थिति में मरीज, घायल अथवा गर्भवतियों को अस्पताल तक पहुंचाने की न कोई वैकल्पिक व्यवस्था है व न ही कोई सहायता टीम यहां तैनात की गई है। यहां तक कि सड़क अवरुद्ध होने का कोई साईनबोर्ड भी लोनिवि ने नहीं लगवाया है।