Site icon रोजाना 24

एनएसएस कार्यकर्ताओं ने प्राकृतिक जलस्रोतों को बनाया स्वच्छ

रोजाना24,चम्बा 18 मई : जलस्रोतों के आसपास गंदगी होने कारण बीमारियां फैलने की सम्भावना रहती है । समाज को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से रावमापा रणूहकोठी के एनएसएस व इको क्लब के कार्यकर्ताओं ने गांव के प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई की। कार्यकर्ताओं ग्रामीणों को भी अपना आस पड़ोस साफ व स्वच्छ रखने का संदेश दिया । एनएसएस परियोजना अधिकारी सुशील कुमार व रीना कुमारी ने बताया कि स्कूली स्वयंसेवियों ने पनिहारों व रास्तों की सफाई कर अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया है । इस अवसर पर उन्होंने स्वयं सेवियों को स्वच्छता व सफाई के महत्व पर जानकारी दी। 

Exit mobile version