Site icon रोजाना 24

दवाई की कम चारे की अधिक जरूरत है गौ सदन लाहल के गौवंश को

रोजाना24, चम्बा(भरमौर) 15 मई : भरमौर उपमंडल स्थित गौ सदन लाहल में रखा गौवंश भरपेट चारा न मिलने के कारण कमजोर व बीमार हो रहा है यह खुलासा पशु पालन विभाग की चिकित्सीय  जांच के दौरान हुआ है। 

लाहल स्थित गौ सदन में मवेशियों का स्वास्थ्य जांच करने व टीकाकरण करने गई पशु चिकित्सीय टीम ने पाया कि पशुओं को भरपेट चारा नहीं मिल रहा जिस कारण पशु कमजोर हो गए हैं। पशु चिकित्सा टीम ने बताया कि पशुओं को दवाइयों से अधिक चारे की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कुछ गाएं तो अपनी टांगों पर बमुश्किल से खड़ी हो पा रही हैं। गौसदन में गौवंश की रखवाली में तैनात साधू ने कहा कि पिछले पांच दिनों से पशुओं का चारा समाप्त हो चुका है वह जंगल के वान पेड़ों की छंटाई कर चारे की कुछ व्यवस्था कर रहे हैं लेकिन यहां रखे 18 मवेशियों का पेट भरना उनके बस से बाहर है। उन्होंने कहा कि इस गौ सदन को चलाने वाले शिव भूमि सेवादल के प्रतिनिधियों से लगातार चारा उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक पशुओं को चारा नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि इससे बेहतर है कि इन पशुओं को खुला छौड़ दिया जाए ताकि वे अपनी आजादी से चारा प्राप्त कर सकें और हम भी इन बेजुबानों को भूखे रखने की जिम्मेदारी से होने वाले पाप से बच सकें। 

 इस बारे में इस गौ सदन के संचालक शिवभूमि सेवादल के प्रधान योगराज से भी इस मामले में पूछा तो उन्होंने कहा कि सदन में अभी कल तक के लिए चारा मौजूद है व कल 16 मई को सूखे चारे की खेप यहां पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि चारे का खर्च लोगों के दान पर चल रहा है। 

 उधर खंड विकास विभाग ने गौ सदन में पशुओं के रख रखाव के लिए 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। खंड विकास अधिकारी गोपाल ठाकुर ने कहा यह राशि गौसदन में पशुओं के रख रखाव पर खर्च की जाएगी । विभाग द्वारा गौ सदन पर खर्च की जा रही राशि के सदुपयोग की प्रमाणिकता की भी जांच करेगा।

Exit mobile version