रोजाना24 चम्बा, 11 मई : भरमौर में एचआरटीसी बस कहां दगा दे जाए कोई कह नहीं सकता । परिवहन निगम द्वारा भरमौर के विभिन्न रूटों पर पर चलाई जा रही बसों में यात्रा करने से पहले यह जोखिम भी उठाना पड़ता है कि उक्त बस अपनी मजिल पर पहुंचेगी भी या नहीं।
क्षेत्र के लोग ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि इस उपमंडल के विभिन्न रूटों कई बार बसें अपनी मंजिल पर पहुंचने से पूर्व ही खराब हो रही हैं। आज दोपहर बाद भरमौर से चोबिया की ओर जाने वाली बस पुराना बस अड्डा भरमौर से मात्र एक किमी दूर सैल्फी प्वाइंट के पास खराब हो गई। फलस्वरूप सवारियों को टैक्सी व अन्य साधनों से अपने गन्तव्य पर पहुंचना पड़ा। किसी माह एकाध बार होने वाली यह पहली घटना नहीं है। बल्कि इसी रूट पर गत दिवस निगम की बस घरेड़ नामक स्थान पर खराब हो गई जोकि आज भी वहीं खड़ी है । जबकि सुप्पा से सुबह भरमौर-पठानकोट बस गुरमुई के पास खराब हो गई ओर सवारियों को अन्य वाहनों से भरमौर पंहुचना पड़ा ।
लोगों ने सरकार से मांग की है कि भरमौर पहाड़ी क्षेत्र है अतः यहां की सड़कों पर सुरक्षित यातायात सेवा के लिए नई व बेहतर बसें चलाई जाएं। यह तो चालकों का कौशल है जो बसों को सुरक्षित रोक लोतो हैं अन्यथा कोई अप्रिय घटना भई हो सकती है।