Site icon रोजाना 24

निर्वाचक नामावली अंतिम रूप से प्रकाशित,16 मई तक किया जा सकता है निरीक्षण

रोजाना24, भरमौर, 11 मई : एडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी   भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि  2-भरमौर (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन में किये गए संशोधन की सूचना अहर्ता तारीख के रूप में 01अप्रैल 2023 के संदर्भ में और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियमः 1960 के अनुसार तैयार की गई है। उक्त नामावली की एक प्रति संशोधनों की  सूची सहित प्रकाशित कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त जानकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी  तथा सम्बन्धित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार भरमौर के कार्यालय तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र में बूथ लेवल अधिकारियों के पास 16 मई 2023 तक एक सप्ताह तक निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।

Exit mobile version