Site icon रोजाना 24

आईटीआई चम्बा में कैंपस इंटरव्यू में 41 युवाओं का सिलेक्शन

रोजाना24, चम्बा 10 मई : आई 0टी 0आई ० चम्बा में नामी कम्पनी सुजुकी मोटर्स ने आज कैंपस इंटरव्यू  लिया  जिसमें करीब 100 आई 0टी 0आई  पास प्रत्याशियों ने भाग लिया। लिखित परीक्षा , डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व इंटरव्यू  के पश्चात  कुल 41 युवाओं का सिलेक्शन हुआ l  

प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने बताया कि सुजुकी मोटर्स ने अपने गुजरात प्लांट के लिए  आई 0टी 0आई ० चम्बा में  41 युवाओं  का फाइनल सिलेक्शन किया है  13 तारीख तक  इन युवाओं को कम्पनी की अपनी  बस के माध्यम से  गुजरात ले जाने का प्रबंध भी किया जायेगा l

 इन चयनित युवाओं को 21000 मासिक वेतन, रहने व खाने की सुविधा मात्र 1000 मासिक फीस पर व्यवस्था होगी l सुजुकी मोटर्स के प्रतिनिधियों ने बताया कि सात माह पश्चात् फिर से इनकी  असेस्मेंट होगी और परफॉरमेंस के आधार पर  इन्हे  कंपनी में नियमित किया जायेगा l

 संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी वेद प्रकाश महाजन और राजेश भल्ला  चयनित युवाओं व कंपनी के बीच यात्रा व अन्य प्रबंधों का संयोजन करेंगे

Exit mobile version