रोजाना24,चम्बा, 07 मई : भरमौर उपमंडल मुख्यालय को शेष विश्व से जोड़ने के लिए एक ही सड़क मार्ग है। किसी आपात स्थिति में राहत व बचाव के लिए हजारों की आबादी एक मात्र चम्बा- भरमौर एनएच 154ए पर निर्भर है। क्षेत्र को अतिरिक्त वैकल्पिक सड़क मार्ग की व्यवस्था करवाने के लिए स्थानीय विधायक डॉ जनक राज ने आज ग्राम पंचायत खणी का दौरा किया।
विधायक ने खड़ामुख से खणी के लिए वैकल्पिक सड़क मार्ग की सम्भावना व अर्की खणी सड़क मार्ग निर्मित होने से भी एक वैकल्पिक सड़क मार्ग तैयार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि खड़ामुख में ग्रीनको कम्पनी के पॉवर हाउस से खणी तक मात्र दो किमी सड़क मार्ग बनेगा जबकि अर्की गांव के लिए दो से तीन सौ मीटर का कार्य शेष बचा है । उन्होंने कहा कि इन दोनों सड़क मार्गों के निर्माण के लिए जल्द प्रक्रिया आरम्भ करवाई जाएगी।
इस दौरान उन्होंने खणी में निर्माणाधीन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की भूमि की भूमि चयन व उसके उपरांत सरकार की ओर से निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं के बारे में ग्रामीणों से बातचीत की । इस अवसर पर स्थानीय महिला मंडलों व लोगों द्वारा इस स्थान पर स्वीकृत स्कूल भवन निर्माण करवाने की मांग की।
अधिकारियों के अनुसार उक्त स्थान स्कूल भवन निर्माण के लिए भू सर्वेक्षण विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण नहीं दिया गया है। विधायक डॉ जनक राज नेो कहा कि लोगों ने उक्त स्थान पर इस आवासीय विद्यालय भवन निर्माण के लिए अपने घर तक तुडवाए हैं अतः वे लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस स्थान पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भवन निर्माण का प्रयास कर रहे हैं।