Site icon रोजाना 24

निरंकारी चैरिटेबल फांऊडेशन के तत्वाधान में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, उपायुक्त ने किया शुभारम्भ

रोजाना24,चम्बा , 24 अप्रैल : उपायुक्त  अपूर्व देवगन ने आज निरंकारी चैरिटेबल फांऊडेशन के  तत्वाधान में पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के  सहयोग  से निरंकारी सत्संग भवन मुंगला में  रक्तदान शिविर का शुभारम्भ कियाा। 

इस मौके उपायुक्त ने रक्तदान को महादान बताते हुए  कहा कि इस पुनीत कार्य से जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध करवाकर अनेक बहुमूल्य जिंदगियां  बचाई जा सकती हैं। उन्होंने निरंकारी फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ये आवश्यक है  कि लोग विशेषकर युवा रक्तदान के लिए बढ़-चढ़ कर आगे आएं। उन्होंने कहा कि शिविर में एकत्रित रक्त पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा को सौंपा जाएगा, जो जरूरतमंद लोगों की जीवन रक्षा के काम आएगा।

निरंकारी चैरिटेबल फांऊडेशन के मानव एकता दिवस के इस अवसर पर  ज़िला के  विभिन्न क्षेत्रों से आए मिशन के 60 अनुयायियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस दौरान संस्था द्वारा  सत्संग का आयोजन भी किया गया । इस अवसर पर संस्था के महात्मा दीपक भारद्वाज,  क्षेत्रीय प्रभारी महात्मा दुनीचंद,  डॉ आशीष संजय कुमार ,विनोद कुमार सेवादार निरंकारी मिशन  चम्बा  सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version