पंचायत समिति की बैठक में न पहुंचने वाले अधिकारियों के निलम्बन का संस्तुति प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा !

रोजाना24, चम्बा 18 अप्रैल : पंचायत समिति भरमौर विकास खंड की सामान्य बैठक का आयोजन लघुसचिवालय स्थित सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष परसी राम ने की। बैठक में मनरेगा व अन्य विकास कार्यों के अलावा पिछली बैठक में की कार्यवाही पर हुई प्रगति की समीक्षा भी की गई ।

 बैठक में पूर्व की तरह ही डेढ दर्जन विभागों में से केवल तहसील कल्याण अधिकारी,विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यान विभाग,खंड विकास अधिकारी,वस्तु विषय विशेषज्ञ कृषि विभाग व सहायक निदेशक भेड़ विकास भरमौर ही उपस्थित हुए जबकि अन्य विभागों के अधिकारी व क्षेत्र में निर्माणाधीन व चालू जलविद्युत परियोजनाओं से सम्बन्धित कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे। 

पंचायत समिति सदस्य लोनिवि, जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एव आपूर्ति, विद्युत विभाग, राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण, राजस्व विभाग, वन विभाग, वन्य प्राणी, सहकारी समिति सहित विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं  से सम्बंधित समस्याओं के समाधान के मुद्दे उठाते रहे लेकिन सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण उन समस्याओं का समाधान न निकल पाया। 

बैठक में पंचायत समिति सदस्यों के मुद्दों के समाधान के लिए कार्य करने के विषय पर जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष परसी राम ने कहा कि सरकारी विभागों के अधिकारियों द्वारा पंचायत समिति की बैठकों से किनारा करना गंभीर मामला है। पिछले लम्बे समय से सरकारी विभागों के अधिकारी व विद्युत परियोजनाओं के अधिकारी पंचायत समिति की बैठकों में अपनी भागीदारी नहीं दे रहे हैं। समिति द्वारा इस बार फिर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर पंद्रह दिनों में जबाव प्रस्तुत करने को कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति भरमौर ने अब तक इन अधिकारियों की लापरवाही को नजरंदाज किया है। लेकिन अब पानी सिर के ऊपर से नकलना आरम्भ हो गया है। अधिकारी आम लोगों की समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र के विकास से जुड़े दर्जनों कार्य अटक गए हैं।

 पंचायत समिति अध्यक्ष ने कहा कि पंद्रह दिनों में संतोषजनक उत्तर न देने वाले अधिकारियों व अगली बैठक में न पहुंचने वाले अधिकारियों के निलम्बन का संस्तुति प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में आज सभी पंचायत समिति सदस्य पहुंचे हुए थे जिनकी जन समस्याओं व मांगों को कार्यवाही में शामिल कर उन्हें सम्बंधित विभागों को प्रेषित किया जाएगा।

 बैठक में पंचायत समिति सदस्य कुगति-हडसर, चोबिया-प्रंघाला, भरमौर, पूलन-घरेड़, खणी-गरीमा उल्लांसा-गरोला व पंयाचत उपाध्यक्ष कमलेश कुमार ने अपने क्षेत्र की समस्याओं व मांगों को बैठक में समाधान हेतु उठाया। समिति अध्यक्ष ने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि इस सदन की हर जायज मांग को पूरा करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *