रोजाना24, चम्बा 17 अप्रैल : लोनिवि भरमौर मंडल के अंतर्गत लोनिवि ने 17 कार्यों के टैंडर ऑनलाईन माध्यम से आमंत्रित किए हैं। जिनमें अर्द्धगंगा व पनिहार के निर्माण कार्य के टैंडर भी आमंत्रित किए गए हैं जबकि इनका कार्य हो चुका है। लोनिवि ने 1755871 रुपये लागत इनके निर्माण के लिए आंकी है।
चौरासी मंदिर परिसर में स्थित इन दोनों कार्यों के टैंडर इससे पूर्व फरवरी माह में भी आमंत्रित किए गए थे । धरातल पर हो चुके कार्यों के टैंडर आमंत्रित करने के मुद्दे को रोजाना24 ने प्रमुखता से उठाया था जिस पर लोनिवि ने उक्त टैंडर को रद्द कर दिया था। लेकिन मामला ठंडा पड़ने के उपरांत विभाग ने एक बार फिर से इन कार्यों की निविदा आमंत्रित कर दी है।
विभाग कल 18 अप्रैल को इन कार्यों के टैंडर खोलने जा रहा है। धरातल पर हो चुके विकास कार्यों को फिर से करने के लिए विभाग अगर किसी ठेकेदार को सौंप देता है तो सरकार को सीधे 17.55 लाख रुपये की चपत लगनी तय है। विभाग इन कार्यों के लिए टैंडर आमंत्रित करने पर क्यों आमादा है या इसके पीछे किसी को लाभ पहुंचाने का मकसद है, इस पर अधिशासी अभियंता संजीव महाजन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरे हो चुके कार्यों के टैंडर आमंत्रित करने का नियम तो नहीं है लेकिन किसीको लाभ पहुंचाने की मंशा भी नहीं है। लेकिन धरातल पर पूरे हो चुके कार्य को फिर से करवा कर सरकारी धन को क्यों व्यर्थ खर्च किया जा रहा है इसका स्पष्ट उत्तर वे नहीं दे पाए।
विडम्बना देखिए कि प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी अनजान बन रहा है जबकि प्रशासन को इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनाी चाहिए थी।