Site icon रोजाना 24

साढ़े चार माह बाद भी उस पात्र में इतना जल भरा रहा कि….

रोजाना24, चम्बा 14 अप्रैल : प्रसिद्ध कार्तिक मंदिर कुगति के कपाट आज सभी श्रद्धालुओं के लिए खुल गए । सुबह दस बजे पुजारियों ने मंदिर द्वार खोलकर मंदिर में हवन कर पूजा अर्चना आरम्भ की । 30 नवम्बर को मंदिर बंद करने के दौरान भीतर रखे कलश में जल की बची मात्रा को भी देखा गया।

 पुजारियों ने कहा कि कलश का पानी केवल दो इंच तक कम हुआ है । जिससे संकेत मिलता है कि इस वर्ष सामान्य मानसून होगा व फसलों की पैदावार भी अच्छी होगी। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे थे।  मंदिर कपाट खोलने के अवसर पर कार्तिक देवता व देवी मोराली के चेलों ने विश्व कल्याण का आशीर्वाद दिया।

 इससे पूर्व बीती रात कुगति गांव में जागरण का आयोजन किया गया। कार्तिक मंदिर किवाड़ खुलने के लिए कुगति पहुंचे श्रद्धालुओं ने इस जागरण में भाग लिया। कार्तिक देवता जिसे गद्दी समुदाय के लोग केलंग वजीर के नाम से पुकारते हैं, के किवाड़ खुलने के अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ जनक राज भी पहुंचें थे। क्षेत्र के स्वयं सेवियों ने इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया ।

Exit mobile version