Site icon रोजाना 24

साफ-सुथरा व हरा-भरा परिवेश पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करता है – एनएसयूआई भरमौर

रोजाना24, चम्बा 10 अप्रैल : एनएसयूआई इकाई महाविद्यालय भरमौर के कार्यकर्ताओं द्वारा भरमौर में क्लीन कैम्पस-ग्रीन कैम्पस अभियान के तहत भरमौर में पौधारोपण किया गया। कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण के साथ उनकी देखरेख का भी संकल्प लिया।

 इस मौके पर इकाई अध्यक्ष कल्पना ठाकुर और उपाध्यक्ष समीर कुमार ने कहा कि एनएसयूआई महाविद्यालय परिसर को साफ-सुथरा व हरा-भरा बनाने का अभियान आरम्भ किया है । संस्थान का साफ-सुथरा व हरा-भरा परिसर पढ़ाई के प्रति ध्यान रुचि पैदा करता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कॉलेज परिसर व आस पास के परिवेश को साफ-सुथरा व हरा-भरा बनाने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया। 

इस अवसर पर छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया व लोगों में पौधे बाटें और  साफ-सफाई को विशेष महत्त्व देने का आग्रह किया। कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगो से कूड़ा – कचरे को कूड़ेदान में ही डालने का आग्रह किया। साथ ही भरमौर में नए कूड़ेदान लगवाने की भी मांग की। 

Exit mobile version