रोजाना24, चम्बा 6 अप्रैल : 14 अप्रैल को प्रसिद्ध कार्तिक मंदिर कुगति के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलने वाले हैं । इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु एक साथ मंदिर में पहुंचते हैं जिससे श्रद्धालुओं को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। स्थानीय विधायक डॉ जनक राज भी इस अवसर पर कार्तिक मंदिर में माथा टेकने पहुंचते हैं । मंदिर में श्रद्धालुओं के समक्ष आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने भरमौर प्रशासन को समय रहते प्रबंध करने के निर्देश दिए थे। जिस पर कार्यवाही करते हुए भरमौर प्रशासन ने भरमौर से कार्तिक मंदिर तक यात्रिओं की सुविधाओं के लिए कार्य करना आरम्भ कर दिया है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान की अध्यक्षता में जनजातीय क्षेत्र भरमौर की पंचायत कुगति में स्थित केलंग वजीर मंदिर के कपाट खुलने की तैयारी को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था के प्रबंधन हेतु बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सड़क ,पानी, साफ-सफाई, बिजली के अलावा अन्य जरूरी व्यवस्था बनाए रखने को कहा|
उन्होंने कहा कि चूंकि केलंग वजीर मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ ले जाना निषेध है| उन्होंने खंड विकास अधिकारी भरमौर को निर्देश देते हुए कहा कि गांव के आसपास नशा निषेध संबंधी बोर्ड स्थापित किए जाए ताकि कोई भी व्यक्ति मंदिर के आसपास किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन ना करें और मंदिर की पवित्रता बनी रहे।
नरेंद्र कुमार चौहान ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत कुगति में केलंग वजीर मंदिर के कपाट बैसाखी के दिन यानी 13 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि उक्त ऐतिहासिक मंदिर के कपाट क्षेत्र में होने वाली भारी बर्फबारी के कारण नवंबर माह के बाद करीब चार माह के लिए बंद कर दिए गए थे जिस कारण मंदिर में किसी भी प्रकार की पूजा अर्चना नहीं हो पाती| उन्होंने कहा कि मंदिर के कपाट खुलते ही देश और प्रदेश से व्यापक स्तर पर श्रद्धालुओं का केलंग वजीर मंदिर में आवाजाही शुरू हो जाएगी।
बैशाखी पर्व पर कार्तिक मंदिर के अंदरोल खुलने पर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर में देव दर्शन हेतु अनुशासन व व्यवस्था बहाल करने की पहल की है।
बैठक में वन मंडल अधिकारी नरेंद्र सिंह, तहसीलदार भरमौर अशोक कुमार व कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी गोपाल सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।