Site icon रोजाना 24

17 से 40 वर्ष आयु वर्ग के लिए जी-20 एम्बेसेडर कार्यक्रम के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित

रोजाना24, चम्बा 04 मार्च : भारत की मेजबानी में आयोजित हो रहे ग्रुप ऑफ 20 सम्मेलन के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए गैर सरकारी संगठन हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन के तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय चम्बा में जी 20 पृष्ठभूमि पर आधारित निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

प्रतियोगिता में 17 से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं ने भाग लिया । यह निबंध हिन्दी अथवा अंग्रेजी भाषा में 1000- 1200 शब्द सीमा में लिखा जाना था। निबंध के लिए तीन शीर्षक दिए गए थे जिनमें से 

1. मानव अधिकार और मानव मूल्य

 2. सेवा, सेवा की भावना और समाज सेवा

3. आइडिया ऑफ लाइफ-पर्यवरण के लिए जीवनशैली शीर्षकों में से एक पर निबंध लिखा जाना था। प्रतियोगिता के विजेता को रु.5000, उपविजेता को रु.3000, तृत्तीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2000 रु. व पांच प्रतिभागियों को एक एक हजार रुपये सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।

हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन जिला समन्वयक तपिश चंद्रा,सचिव सोनू राना,हिमांशु, रक्षित ने महाविद्यालय प्रबंधन की देखरेख में इस प्रतियोगिता का समापन करवाया। महाविद्यालय की प्राध्यापकों की समिति इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का मुल्यांकन करेगी जिसके उपरांत उन्हें ईनाम व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। 

Exit mobile version