Site icon रोजाना 24

व्यवस्था परिवर्तन ! पुल पर नाम पट्टिका लगाना नहीं जल्द कार्य पूरा करवाना थी प्राथमिकता – डॉ जनक राज

रोजाना24,चम्बा 22 फरवरी : चम्बा-भरमौर सड़क मार्ग पर क्षतिग्रस्त लूणा पुल के स्थान पर नया पुल भी बन गया और उस पर वाहन भी गुजरना आरम्भ हो गए हैं । यहां तक की खबर सामान्य है जो अब तक लगभग सभी जान चुके हैं लेकिन इसमें कुछ हटकर यह है कि भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा पोषित एनएच प्राधिकरण के इस पुल का परम्परा अनुसार उद्घाटन नहीं किया गया। जोकि लोगों को हैरान कर रहा है कि इसका श्रेय लेने के लिए क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। हालांकि वे पुल गिरने के बाद उसके पुनर्निर्माण के लिए राजनीतिक सहयोग से लेकर निर्माण कार्य के दौरान कई बार पुल के कार्य प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते रहे ।

5 फरवरी से क्षतिग्रस्त चम्बा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए पर लूणा नामक स्थान पर क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर आज बैली ब्रिज बन कर तैयार हो गया। 17 दिनों में तैयार हुए इस पुल पर यातायात बहाल करने से पूर्व कोई उद्घाटन समारोह आयोजित नहीं किया गया । पुल तैयार होते ही एनएच प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने लोड डम्पर पुल पर चलाकर उसका परीक्षण किया गया। जिसके उपरांत पुल को सामान्य यातायात के योग्य घोषित कर दिया गया । प्राधिकरण अधिशासी अभियंता ने कहा कि पुल की भार वहन क्षमता 35 टन है ।

पुल के निर्माण कार्य पर बराबर नजर बनाए हुए स्थानीय विधायक डॉ जनक राज ने पुल का कार्य पूरा होने पर सब लोगों को शुभकामनाएं दी हैं । उन्होंने कहा कि यह कार्य भरमौर के लोगों के सहयोग से इतनी जल्दी पूरा हो पाया है । उन्होंने कहा कि लोगों ने ने सत्रह दिन परेशानियों का सामना किया इसके बावजूद कार्य पूरा होने तक सहयोग किया । विधायक ने कहा कि पुल निर्माण कार्य में जुटे एक मजदूर से लेकर बड़े इंजिनीयर स्तर के अधिकारियों व एनएच प्राधिकरण ने बेहतरीन कार्य किया है इसलिए वे प्रशंसा के पात्र हैं।

नवनिर्मित पुल का उद्घाटन न कर सीधे यातायत चालू कर देने के प्रश्न पर विधायक डॉ जनक राज ने कहा कि वे व्यवस्था परिवर्तन के लिए राजनीति में आए हैं । वे ऐसे किसी कार्य पर अपने नाम का ठप्पा लगवाने की इच्छा नहीं रखते जो लोगों को आपात स्थिति से उबारने के लिए किए गए हों । उन्होंने कहा कि प्राथमिकता काम को दी जानी चाहिए श्रेय लेने को नहीं ।

 इस पुल का उद्घाटन न करने को व्यवस्था परिवर्तन बताते हुए पांगी भरमौर के विधायक डॉ जनक राज ने कहा कि अगले पांच वर्षों में क्षेत्र के लोग उनकी कार्यप्रणाली व भावी योजनाओं को पूरी तरह समझ जाएंगे ।

तो क्या विधायक डॉ जनक राज भविष्य में किसी निर्माण कार्य का उद्घाटन नहीं करेंगे ? इस प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि उद्घाटन करने के लिए लगने वाले समय से उत्पन व्यवधान से लोगों की यात्रा में बाधा उत्पन नहीं की जानी चाहिए । उद्घाटन-शिलान्यासों के लिए अभी काफी समय है । लोगों को जल्द सुविधा मिल जाए मेरे लिए यही उद्घाटन है ।

गौरतलब है कि हर सरकारी कार्य पर अपनी नाम पट्टिका चिपकाने के लिए नेता कितने उतावले रहते हैं यह तो सब जानते ही है ।

डॉ जनक राज ने कहा कि वे क्षेत्र की समस्याओं व जरुरतों को विस में जोरदार तरीके से उठाने जा रहे हैं । वे हर गांव तक सड़क पहुंचाने के प्रयास में जुटे हुए हैं ।

Exit mobile version