Site icon रोजाना 24

विधायक ने आयुर्वैदिक अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण, कई चिकित्सक मिले अनुपस्थित ।

रोजाना24, चम्बा 17 फरवरी : शीतकाल के दौरान बर्फीले मौसम व बंद सड़क मार्गों के कारण लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मीलों दूर न जाना पड़े इसलिए सरकार ने दूरदराज के गांवों में एलोपैथिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा आयुर्वैदिक स्वास्थ्य केंद्र भी खोल रखे हैं और वहां चिकित्सकों की तैनाती भी कर रखी है लेकिन सरकार से मोटा वेतन पाने के बावजूद यह स्वास्थ्य अधिकारी अक्सर  अपने स्वास्थ्य केंद्र से नदारद मिलते हैं। ऐसा ही मामला उस समय प्रकाश में आया जब  क्षेत्र के विधायक डॉ जनकराज ने उपमंडल स्तरीय आयुर्वैदिक अस्पताल भरमौर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि अस्पताल से आधा स्टाफ नदारद  था । इस दौरान उन्होंने वहां से अन्य आयुर्वैदिक अस्पतालों में चिकित्सकों की स्थिति की पड़ताल करवाई तो पता चला कि पांच चिकित्सक अस्पतालों से अनुपस्थित थे।

विधायक ने वहीं से मोबाईल फोन कॉल द्वारा सभी चिकित्सकों से उनकी अनुपस्थिति का कारण पूछा व भविष्य में बिना विशेष कारण व छुट्टी स्वीकृत करवाए स्वास्थ्य केंद्र न छोड़ने की चेतावनी दी। 

इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर को भी अनुपस्थित चिकित्सा अधिकारियों की जानकारी दी व निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में तैनात अधिकारी कर्मचारियों की कार्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित बनाए रखें ।

विधायक की दबिश के बाद मुख्यालय के अन्य विभागों में तैनात अन्य अधिकारी कर्मचारियों के कान खड़े हो गए हैं ।

 गौरतलब है कि इस आयुर्वैदिक स्वास्थ्य खंड में 19 आयुर्वैदिक स्वास्थ्य केद्रों में 7 आयुर्वैदिक स्वास्थ्य अधिकारी व एक उपमंडलीय चिकित्सा अधिकारी तैनात हैं । इस निरीक्षण के दौरान आधा दर्जन चिकित्सा अधिकारियों के स्वास्थ्य केंद्रों से अनुपस्थित होने की पुष्टि हुई है।

Exit mobile version