Site icon रोजाना 24

महाशिवरात्रि पर्व कार्यक्रम के लिए विधायक ने सफाई अभियान चलाकर तैयारियों की समीक्षा भी की

रोजाना24,चम्बा 16 फरवरी : महादेव शिव 18 फरवरी से पृथ्वी की सत्ता मणिमहेश कैलाश से सम्भालेंगे । अपनी इस यात्रा के दौरान वे महाशिवरात्रि को भरमौर के चौरासी परिसर स्थित शिव मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। और इसके अगले दिन वे मणिमहेश कैलाश पर विराजमान हो जाएंगे ऐसा मानना है भगवान शिव के अनुयायी भरमौर के गद्दी समुदाय का।

अपने ईष्टदेव के स्वागत के लिए यहां शिव भक्तों ने तैयारियां आरम्भ कर दी हैं। पांगी भरमौर विस क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज ने महाशिवरात्रि पर्व कार्यक्रम की तैयारियों के लिए यहां सफाई, सजावट, सुरक्षित यातायात, रात्री जागरण के समय श्रद्धालुओं के लिए इंधन की व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने आज व्यापार मंडल भरमौर, स्वयंसेवियों व अपने समर्थकों सहित चौरासी मंदिर परिसर व सड़क पर झाड़ू लगाकर लोगों को अपने आसपड़ोस को स्वच्छ रखने का संदेश दिया । 

इस अवसर उन्होंने पत्रकार वार्ता में महाशिवरात्रि पर्व के आयोजन के सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा कि महादेव के इस विशेष दिन पहली बार गाद्दी संस्कृति की झांकी निकाली जाएगी। जिसमें गद्दी समुदाय के महिला पुरुष अपने पारम्परिक परिधान में एक झाकी निकालेंगे व चौरासी प्रांगण में नृत्य करेंगे। उन्होंने कहा कि इस पर्व के आयोजन के लिए सभी आवश्यकताओं व सेवा संचालन के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देशित कर दिया गया है। 

इस कार्यक्रम आयोजन विषय पर व्यापार मंडल प्रधान रंजीत शर्मा ने कहा कि महाशिवर्त्रि पर्व के दिन मांस बिक्री की दुकाने बंद रहेंगी। व सभी व्यवसायी इस आयोजन को भव्य बनाने में योगदान देंगे। 

उन्होंने लोगों से अपील की है वे इस पर्व में बढ़चढ़ कर भाग लें।

Exit mobile version