पॉवर कट ! इन क्षेत्रों में 23 जनवरी को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

रोजाना24,चम्बा 21 जनवरी : विद्युत उपमंडल चंबा- 2 के तहत 11 केवी सरोल फीडर के अधीन आने वाले क्षेत्रों में 23 जनवरी को विद्युत आपूर्ति  बाधित रहेगी।  

सहायक अभियंता अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 23 जनवरी को विद्युत उपमंडल चंबा- 2 के 33/11 केवी सब-स्टेशन चंबा के अंतर्गत आने वाले 11 केवी सरोल फीडर की आवश्यक मुरम्मत व रख रखाव हेतु विद्युत आपूर्ति सुबह 09 बजे से सांय 05:30 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत आने वाले गाँव राठ, घोलटी, सरोल, भगवानपुरा, जेएनवी, बैंसका, सिद्धपुरा, भद्रम, नखली, राजपुरा, कोहलड़ी, रिंडा, उदयपुर आदि व साथ लगते गांवों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। 

सहायक अभियंता ने यह भी बताया कि रखरखाव व मुरम्मत का कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग का आह्वान भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *