9 माह की अवधि के बाद शिशुओं को आवश्यक है पोलियो का तीसरा टीका – डॉ कपिल शर्मा

रोजाना24, चम्बा, 18 जनवरी : पोलियो  वायरस संक्रमण के समूल नाश को लेकर   स्वास्थ्य विभाग द्वारा  शिशुओं  का अतिरिक्त  टीकाकरण किया जाएगा । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पोलियो  वायरस संक्रमण  से एहतियातन विभाग द्वारा इससे पहले सामान्य तौर पर  शिशुओं को 6   सप्ताह और 14 सप्ताह के दौरान  टीकाकरण   करने की निर्धारित प्रक्रिया रहती थी । पोलियो  वायरस संक्रमण के समूल नाश को लेकर   स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब   शिशुओं  का    9 माह  की अवधि के पश्चात  भी टीकाकरण  किया जाएगा ।

 उन्होंने बताया कि  टीकाकरण प्रक्रिया को 1 जनवरी 2023  से शुरू किया गया है । टीकाकरण सामान्य प्रक्रिया के अनुसार  स्वास्थ्य विभाग के किसी भी टीकाकरण केंद्र में करवाया जा सकता है । उन्होंने सभी अभिभावकों से आह्वान किया है कि वे 9 माह   की आयु पूरी कर चुके सभी बच्चों को पोलियो  वायरस संक्रमण  से  एहतियातन तीसरी बार टीकाकरण अवश्य करवाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *