Site icon रोजाना 24

एनएच 154ए पर चलेड घार में पिकअप वाहन हुआ दुर्घटना का शिकार

रोजाना24, चम्बा 15 जनवरी : चोभिया से धरवाला की ओर जा रहा पिकअप वाहन चपेट घार में लुढ़का,चालक गम्भीर रुप से घायल । आज सायं करीब सात बजे एनएच 154ए पर चलेड घार में एक पिकअप वाहन अन्यंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी । हादसे में चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायल को नागरिक अस्पताल भरमौर लाया गया है । गम्भीर रूप घायल चालक को क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा रैफर किया गया है ।

बताया जा रहा है पिकअप वाहन  संख्या एचपी 73-0703 धरवाला से चोभिया   दुकान के लिए खाद्य सामग्री लेकर गया था । जिसे छोड़कर लौटते हुए चलेड घार में यह दुर्घटना का शिकार हो गया । जिसमें सवार चालक की पहचान हितेश पुत्र सोरमा राम निवासी गांव धरवाला के रुप में हुई है । पुलिस में धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है । मामले की पुष्टि डीएसपी ऐडक्वार्टर चम्बा ने की है ।

Exit mobile version