Site icon रोजाना 24

आग की भेंट चढ़ा वार्ड सदस्या ग्राम पंचायत भरमौर का घर

रोजाना24,चम्बा 09 जनवरी : बीती रात भरमौर मुख्यालय में एक घर आग की भेंट चढ़ गया। रात करीब 10ः30 बजे लोनिवि विश्रामगृह भरमौर के सामने एक घर की ऊपरी मंजिल में आग की लपटें उठने लगीं तो आस-पास के लोगों ने शोर मचाकर लोगों को सहायता के लिए एकत्रित किया। यह आवास अंजना देवी पत्नी पवन कुमार का है। अंजना देवी ग्राम पंचायत भरमौर की वार्ड सदस्या हैं। 

स्थानीय लोगों व अग्निशमन सेवा की सहायता से आग पर काबू पाया गया लेकिन लकड़ी से बने इस घर को बचाया नहीं जा सका। राजस्व विभाग ने भी अपनी एक टीम घटना स्थल पर सहयता के लिए भेजी । तहसीलदार अशोक पठानिया ने कहा कि प्रभावित परिवार को लोनिवि भरमौर में आश्रय दिया गया है। राजस्व विभाग आगजनी से हुए नुक्सान का आकलन कर रहा है। आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार को 15 हजार रुपये की फोरी राहत प्रदान की जा रही है। 

 इस घटना पर दुःख प्रकट करते हुए क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज ने कहा कि उन्होंने प्रशासन को तुरंत राहत कार्य आरम्भ करने के निर्देेश दे दिए हैं। परिवार को जो सहायता चाहिए प्रशासन की ओर से मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि चूंकि यह घर सड़क के नजदीक होने के कारण आग को अन्य घरों तक पहुंचने से रोक लिया गया अन्यथा बड़ी त्रासदी हो सकती थी। उन्होंने कहा कि हर गांव में आगजनी की घटना पर तुरंत काबू पाने की योजना तैयार कर उसे लागू किया जाएगा ताकि नुक्सान कम से कम हो। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि सूखे चारे को आवासीय परिसर से बाहर भंडारित करने की व्यवस्था करें ।  

Exit mobile version