Site icon रोजाना 24

शून्य डिग्री से नीचे तापमान के दौरान कल से 08 जनवरी तक लगेंगे पॉवरकट

रोजाना24, चम्बा 02 जनवरी 2023 : शुन्य डिग्री से कम तापमान के बीच किसी तरह जीवनयापन करते लोगों के लिए विद्युत विभाग ने भरमौर विद्युत उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में पॉवर कट की सूचना जारी की है। 

भरमौर फीडर के अंतर्गत ट्रांसफॉर्मर, एचटी व एलटी लाईन की मुरम्मत के लिए कल 03 जनवरी को सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक बिजली सेवा बंद रहेगी। विभागीय कनिष्ठ अभियंता ने भरमौर ने कहा कि इस अवधि में ग्राम पंचायत भरमौर,सचूईं,घरेड़ व गरीमा के सभी गांव में बिजली बंद रहेगी। 

पॉवर कट के इस क्रम में  04 जनवरी को कुगती फीडर से विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से सायं 05 बजे तक बाधित रहेगी।

05 जनवरी को लाहल फीडर से विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से सायं 05 बजे तक बाधित रहेगी। 

06 जनवरी को बड़ग्राम फीडर से विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से सांय 05 बजे तक बाधित रहेगी।

07 जनवरी को नयाग्राम फीड़र से विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से सायं 05 बजे तक बाधित रहेगी। जबकि 08 जनवरी को होली-गरोला विद्युत लाईन के मुरम्मत कार्य हेतु सुबह 09 बजे से सायं 06 बजे तक बिजली बाधित रहेगी । 

विभाग द्वारा घोषित इन पॉवर कटों के दौरान निर्धारित फीडरों के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को वर्णित समयावधि में पॉवर कट का सामना करना पड़ेगा।

Exit mobile version