रोजाना24, हमीरपुर 24 दिसम्बर : हमीरपुर जिला के राजकीय महाविद्यालय में आज से एनएसएस का सात दिवसीय शिविर आरम्भ हुआ। संस्थान के कार्यकारी प्राचार्य जगदीप सिंह पटियाल इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे।
शिविर के विषय में जानकारी देते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संदीप शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी हर समय राष्ट्र व समाज सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। छात्र काल से उनमें यह गुण एनएसएस के माध्यम से विकसित किए जाते हैं। एनएसएस के स्वयंसेवियों को और अधिक कुशल बनाने के लिए महाविद्यालय में सात दिवसीय शिविर का अयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में हर दिन एक नये विषय पर विषेशज्ञ स्वयंसेवियों को जानकारी देकर जागरूक करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस शिविर में 50 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं।शिविर के दौरान स्वयंसेवी महाविद्यालय परिसर व आसपास के प्राकृतिक पेयजल स्रोतों व रास्तों की सफाई कर लोगों को सव्च्छता के लिए प्रेरित करेंगे।