Site icon रोजाना 24

ऐतिहासिक 84 मंदिर परिसर की सुरक्षा,पवित्रता व सुंदरता बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी – विवेक चाढ़क

रोजाना24, चम्बा 22 दिसम्बर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भरमौर  इकाई के कार्यकर्ताओं ने 84 मंदिर परिसर में  सफाई अभियान चलाया।

भरमौर मुख्यालय स्थित चौरासी मंदिर समूह केवल धार्मिक आस्था ही नहीं अपितु धार्मिक पर्यटन का भी मुख्य केंद्र है। प्रतिदिन यहां सेकड़ों लोग पहुंचते हैं। लेकिन परिसर में व्यवस्था आज भी इन्हीं चौरासी देवताओं के भरोसे छोड़ी गई है। सफाई के नाम पर स्थानीय ग्राम पंचायत हर वर्ष लाखों रुपये खर्च कर रही है तो प्रशासन की ओर से भी यहां सफाई के लाखों रुपये खर्च करता है लेकिन इसके बावजूद परिसर में न तो स्वच्छता व न ही सफाई दिखती है। 

परिसर को साफ सुथरा व सुंदर बनाए रखने में आमजन मानस की भागीदारी बेहद आवश्यक है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज परिसर में सफाई अभियान चलाकर लोगों के लिए यह संदेश दिया । परिषद अध्यक्ष विवेक चाढ़क ने कहा कि इस ऐतिहासिक परिसर की सुरक्षा,पवित्रता,स्वच्छता व सुंदरता बनाए रखना हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है। अतः चौरासी मंदिर परिसर में धूम्रपान,गुटखा,तम्बाकू,खेनी आदि का सेवन न करें। किसी भी प्रकार के खाद्य पदार्थ के रैपर को कूड़ेदान में ही डालें। चौरासी मंदिर परिसर में क्रिकेट न खेलें इससे श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगो को तो चोट लगने का जोखिम रहता है वहीं पुरातत्व के महत्व के मंदिरों को भी क्षति पहुंचती है। 

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद इस सफाई अभियान से यह संदेश देना चाहता  है कि धार्मिक स्थल 84 प्रांगण को सुंदर स्वच्छ बनाए रखने में अपना पूरा योगदान  योगदान दें।

Exit mobile version