रोजाना24, चम्बा 19 नवम्बर : जनजातीय क्षेत्र में चल रहे पांच दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस आज धूमधाम से समापन हुआ । भरमौर स्थित हैलिपैड में आज समापन समारोह आयोजित किया गया । समारोग के मुख्यातिथि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंदर चौहान रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न भागों के लोक कलाकारों, कॉलेज व स्कूली विद्यार्थियों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने जनजातीय रीति रिवाजों व परम्पराओं को प्रदर्शित करने वाले लोक नृत्य व लोक गीतों की प्रस्तुतियां दीं।
इससे पूर्व चार दिन तक इस जनजातीय गौरव दिवस थीम पर स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसके कनिष्ठ वर्ग में रावमापा भरमौर के आठवां कक्षा के छात्र सागर कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया। रावमापा कन्या की जमा दो कक्षा की छात्रा सरला देवी ने द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ कक्षा वर्ग में राजकीय महाविद्यालय भरमौर के बीए तृत्तीय वर्ष के छात्र अंकुश शर्मा ने पहला,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भरमौर की प्रशिक्षु प्रीतिका देवी ने द्वित्तीय व इसी संस्थान की खुशबू ने तृत्तीय स्थान हासिल किया।
मुख्यातिथि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने उपस्थित कलाकारों व स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनजातीय लोगों का देश की स्वतंत्रता व उसके उपरांत देश के विकास में योगदान को विश्व पचल पर उभारने के लिए यह पांच दिवसीय समारोह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनजातीय लोगों की जीवन शैली प्रकृति रक्षक व अपनी संस्कृति को सहेज कर रखने वाली है। जनजातीय लोगों ने कभी दूसरी संस्कृति व जीवनशैली में दखल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि भरमौर के गद्दी समुदाय ने भी अपनी संस्कृति को बखूबी सहेज कर रखा है । भविष्य में इस संस्कृति से और अधिक लोगों को रुबरू करवाने के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने इस समारोह में भाग लेने वाले प्रतिभागियों व प्रतियोगिता विजेताओं को इनाम देकर सम्मानित किया।