Site icon रोजाना 24

बी एड कॉलेज धर्मशाला में रिक्त सीटों हेतु 26 नवम्बर तक करें आवेदन

धर्मशाला, 19 नवम्बर। राजकीय शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला की प्राचार्या आरती वर्मा ने बताया कि कॉलेज में बी.एड शैक्षिक सत्र 2022- 24 के लिए कुछ श्रेणी वार सीटें ख़ाली हैं। उन्होंने बताया कि रिक्त सीटों के लिए 21 नवंबर से 26 नवंबर 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीटें बीएड 2022 के एंट्रेंस टेस्ट के मेरिट के आधार पर भरी जाएंगी। इच्छुक अभ्यार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट www.gctedharamshala.ac.in तथा दूरभाष संख्या 01892- 223140 पर संपर्क कर सकते हैं

Exit mobile version