रोजाना24,चम्बा 30 अक्तूबर : भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत बड़ग्राम के मोरथू नामक गांव में आज दो घर आग की भेंट चढ़ गए। दोपहर बाद करीब चार बजे हुए इस अग्निकांड में दोने घर पूरी तरह राक हो गए। पंचायत प्रधान बड़ग्रां सुबह कुमारी ने कहा कि आगजनी के कारणों का तो पता नहीं चला है लेकिन मोरथू निवासी कंचन कुमार पुत्र मांगतू राम व जीत सिंह पुत्र पूरन राम के तिमंजिला घर पूरी तरह जल गए हैं। उन्होंने कहा कि घर में रखा राशन, वस्त्र सहित पूरा सामान आग की भेंट चढ़ गया है। जिस कारण पूरा परिवार मवेशियों सहित खुले आसमान के नीचे आ गया है।
सुबह कुमारी ने प्रशासन से जल्द राहत प्रदान करने की मांग की है। उधर आगजनी से हुए नुकसान की घटना की सूचना मिलने पर डॉ जनक राज ने अपनी टीम को जल्द राहत कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिए हैं। डॉ जनक राज ने कहा कि कंचन व जीत के परिवारों के साथ हुई इस दुर्घटना का उन्हें बेहद दुख है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों की हर सम्भव मदद की जाएगी। घटना के बाद प्रशासन की ओर से उपमंडलाधिकारी भरमौर असीम सूद ने कहा कि प्रभावित परिवारों में से मौके पर एक ही परिवार रह रहा था जिसको दस हजार रुपये की राशि जारी की गई है। वही उनके पुनर्वास के लिए भी मदद की जाएगी।