Site icon रोजाना 24

ज़िला में 80 से 100 वर्ष की आयु से अधिक के हैं 6807 मतदाता – उपायुक्त

रोजाना24, चम्बा, 17 अक्टूबर : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने बताया कि जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में   398080 मतदाता  पंजीकृत हैं । 

उन्होंने बताया कि  ज़िला  में 199698 पुरुष मतदाता और 194965 महिला मतदाता व थर्ड जेंडर के तौर पर 2 मतदाता  पंजीकृत हैं। इसी तरह सेवा  मतदाताओं की संख्या 3415 है। 

डीसी राणा ने बताया कि सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में  43 शतायु मतदाता हैं । जिसमें 90 से 99  वर्ष  आयु के  943  मतदाता जबकि 80 से 89 आयु के 5821 पंजीकृत मतदाता है । 

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र  चुराह के अंतर्गत कुल 78520 मतदाताओं में से 39613 पुरुष मतदाता   जबकि 38447 महिला मतदाताओं सहित  460 सेवा मतदाताओं में  2  महिलाएं भी शामिल हैं । 

इसी तरह विधानसभा क्षेत्र भरमौर के अंतर्गत कुल 78746 मतदाता हैं । इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 40334 और 37995 महिला मतदाता  है। भरमौर विधानसभा क्षेत्र में 417 सेवा   मतदाताओं में 2 महिलाएं हैं । 

चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत मतदाताओं से संबंधित जानकारी देते हुए डीसी राणा ने बताया कि  कुल 84165 मतदाताओं में 42028 पुरुष मतदाता व 41728 महिला  मतदाता और 409 सेवा  मतदाताओं  में 4 महिला मतदाता शामिल हैं । 

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत कुल 75267 मतदाताओं में पुरुष 37841 और महिला मतदाताओं की संख्या 36882 है। इनमें 543 सेवा मतदाताओं में 10 महिलाएं  शामिल हैं। 

भाटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत कुल 81382 पंजीकृत मतदाता हैं । इनमें पुरुष 39882 जबकि 39913 महिला मतदाता हैं । थर्ड जेंडर के तौर पर एक मतदाता पंजीकृत है । इसके   साथ ज़िला में सबसे ज्यादा सेवा  मतदाता भी  भाटियात विधानसभा   क्षेत्र में पंजीकृत हैं ।  यहां 1586 सेवा मतदाताओं में 27  महिलाएं हैं । 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने  यह भी बताया कि ज़िला में 80 वर्ष से 100 वर्ष की आयु से अधिक के 6807  वयोवृद्ध मतदाता  हैं।   

चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत 1070 वृद्ध मतदाताओं  में 80 से 89 आयु के 932 व 90 से 99  वर्ष  आयु के 135 और 100 वर्ष की आयु से अधिक के 3 वयोवृद्ध मतदाता है । 

भरमौर विधानसभा क्षेत्र  में 1255 वृद्ध मतदाताओं  में 80 से 89 आयु के 1060 व 90 से 99  वर्ष  आयु के 188 और 100 वर्ष की आयु से अधिक के 7 वयोवृद्ध मतदाता है । 

इसी तरह  चंबा विधानसभा क्षेत्र  में 1584 वृद्ध मतदाताओं में 80 से 89 आयु के 1358 व 90 से 99  वर्ष  आयु के 210 और 100 वर्ष की आयु से अधिक के 16 वयोवृद्ध मतदाता है ।

डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से संबंधित जानकारी देते हुए डीसी राणा ने बताया कि 1138 वृद्ध मतदाताओं में 80 से 89 आयु के 979 व 90 से 99  वर्ष  आयु के 155 और 100 वर्ष की आयु से अधिक के 4 वयोवृद्ध मतदाता है । 

इसी तरह  भाटियात विधानसभा क्षेत्र के 1760 वृद्ध मतदाताओं में 80 से 89 आयु के 1492 व 90 से 99  वर्ष  आयु के 255 और 100 वर्ष की आयु से अधिक के 13 वयोवृद्ध मतदाता है ।

Exit mobile version