80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता घर बैठे कर सकेंगे मतदान – एडीएम

रोजाना24, चम्बा 16 अक्तूबर : आदर्श चुनाव आचार संहिता को बनाए रखने के लिए निर्वाचन एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र चौहान ने राजनीतिक दलों व मीडिया से बातचीत की। प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है और इसके निष्पक्ष व निर्विवाद निष्पादन के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंदर चौहान ने लघुसचिवालय में आयोजित पत्रकार वार्ता मे कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करना हर नागरिक का कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग ने आदर्श आचार संहिता की पालना की जांच के लिए उड़नदस्ते तैयार कर दिए हैं। जोकि वाहनों व संदिग्ध लोगों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति दस हजार से अधिक की नकदी लेकर न निकले अगर कोई व्यवसायी अथवा आवश्यक कार्य के लिए निर्धारित राशी लेकर यात्रा करता पाया जाता है तो उसे उन रुपयों को रखने का कारण व स्रोत भी बताना होगा। 

उन्होंने कहा कि शराब की सप्लाई पर भी उड़न दस्ते की नजर रहेगी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि विभाग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें चुनाव की आगर्श आचार संहिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। जिसमें बताया गया कि सरकारी सम्पत्ति पर कोई चुनाव प्रचार सम्बंधित पोस्टर नहीं चिपकाएगा। चुनाव प्रचार के लिए हमारे कार्यालय से अनुमति लेनी होगी जिसके उपरांत निर्धारित नियम व समयावधि में ही लाऊड स्पीकर के माध्यम से चुनाव प्रचार किया जा सकेगा।

  चुनाव प्रचार मर्यादा में रह कर ही किया जाए व किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी न करें। वहीं चुनाव खर्च का ब्यौरा समय समय पर निर्वाचन विभाग कार्यालय देना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर चुका है। इस बार अस्सी वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता अपने घर से ही मतदान कर सकेंगे। विभाग की टीम वरिष्ठ नागरिक के घर पर जाकर बैलेट पेपर पर उनका मतदान करवाकर उसे वहीं पर सीलबंद करेगी। उन्होंने सभी मतदाता व नागरिकों से शांति पूर्वक मतदान करवाने में सहयोग की अपील की।