Site icon रोजाना 24

आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही होर्डिंग्ज हटाने का कार्य शुरु

रोजाना24, चम्बा/ऊना, 14 अक्तूबर : भारतीय चुनाव आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा कर दी गई है। चुनावों की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत लोक सम्पर्क विभाग एवं नगर परिषदों द्वारा ऊना में स्थापित होर्डिंग्ज हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। 

इसी प्रकार चम्बा जिला में भी सरकारी योजनाओं को दर्शाते होर्डिंगस को हटाने का कार्य आरम्भ हो गया है। भरमौर में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग व जलशक्ति विभाग भी मुख्यालय की सड़कों व हैलीपैड के आसपास लगे होर्डिंगस हटाने के कार्य में जुट गये हैं। 

Exit mobile version