Site icon रोजाना 24

15 अक्टूबर को 9:30 से 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

रोजाना24 हमीरपुर,12 अक्तूबर 2022 : हमीरपुर 12 अक्तूबर-  सहायक अभियंता विद्युत मंडल टौणी देवी दीपक चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमंडल टौणी देवी के कोट फीडर के अधीन आने वाले विद्युत ट्रांसफार्मर व विद्युत लाइन की आवश्यक मरम्मत एवं विद्युत लाइन के साथ लगते पेड़ों की कटाई व छंटाई का कार्य करने के कारण 15 अक्टूबर को 9:30 से 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत आने वाले गांव धारस्वारी, पनियाला, भरनांग, बलौंगणी, सराकड़, ख्याह,लोहखेरयां, भडडू, कराड़ा, रोपा, कोट,धनवाना, भुराणा, कुनाना, जूली, डल, थाणा दरोगण, दरकोटी के विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे।  उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है

Exit mobile version