Site icon रोजाना 24

हड़सर से इंडौरा जा रही बस सड़क से फिसली

रोजाना24,चम्बा 12 अक्तूबर : आज सुबह हड़सर से इंदौरा के अपने दैनिक रूट पर निकली निजि बस संख्या एचपी 30सी 0766 प्रंघाला नामक स्थान पर सड़क से फिसल गई। दुर्घटना में किसी को चोट नहीं लगी है। चालक सुखबीर सिंह व परिचालक ने कहा कि उक्त स्थान पर भारी कीचड़ होने के कारण बस फिसल कर सड़क के किनारे अटक गई । घटना के दौरान बस में स्कूली विद्यार्थी भी मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क की साफ सफाई न होने के कारण यह हादसा हुआ है। लोनिवि ने अगर सड़क की सफाई होती तो ऐसा न होता।

गौरतलब है कि राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली सड़कों को यातायात के लिए साफ व सुरक्षित बनाए रखना हिप्र लोनिवि की जिम्मेदारी है। मामले  में कोई पुलिस कार्यवाही नही की जा रही है।

Exit mobile version