Site icon रोजाना 24

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित चम्बा प्रवास को लेकर आईपीसी की धारा 144 लागू – उपायुक्त

रोजाना24, चम्बा, 9 अक्टूबर : ज़िला दंडाधिकारी  डीसी राणा ने  आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के  अंतर्गत ज़िला में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों की  पहचान करने और    प्रवासी  श्रमिकों   की पूर्ववृत्त पहचान सत्यापित करने के लिए जनहित में आदेश जारी किए हैं । आदेश  14 अक्टूबर तक लागू रहेंगे । 

ज़िला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित चंबा प्रवास को लेकर किसी भी अप्रिय घटना से एहतियातन  पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचित किए जाने पर  आगामी 6 दिनों  (14 अक्टूबर) तक धारा 144 के अंतर्गत विभिन्न प्रावधानों को लागू किया गया है ।

 जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि इस दौरान किसी भी व्यक्ति को आग्नेयास्त्र,गोला-बारूद,विस्फोटक और धारदार हथियार  या वस्तुओं को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। 

  इसके साथ कोई भी नियोक्ता,ठेकेदार,व्यापारी चंबा जिले का दौरा करने वाले किसी भी प्रवासी मजदूर को छोटे अनौपचारिक नौकरी या सेवाओं या ठेका श्रम में तब तक नहीं लगाएगा जब तक  ऐसे प्रवासी मजदूर ने अपने पूर्ववृत्त की पहचान और सत्यापन के लिए संबंधित पुलिस थाना में  पास पोर्ट साइज की तस्वीर के साथ अपना विवरण प्रस्तुत नहीं किया हो।  जिला के  सभी एसडीएम  से ऐसे व्यक्तियों की निगरानी और नियमित रूप से समीक्षा   करने को भी निर्देशित किया गया है । 

आदेश में  कहा गया है  कि सभी धार्मिक संस्थानों, पूजा स्थलों , परिसरों  में   ऐसे  व्यक्तियों को बिना संबंधित थाना में पंजीकरण के बिना ठहरने की अनुमति नहीं होगी । इसके अलावा  उन्हें ठहरने वाले सभी व्यक्तियों का रिकॉर्ड रखना भी अनिवार्य होगा ।  

इसके सहित ज़िला   की सीमाओं के भीतर किसी भी प्रकार के ड्रोन, पैराग्लाइडर्स और पैरासेलिंग उड़ाने की अनुमति नहीं होगी । 

आदेश तत्काल प्रभाव से  लागू रहेंगे । 

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि  उल्लंघन की अवस्था में  भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही  अमल में लाई जाएगी । 

Exit mobile version