रोजाना24, चम्बा 08 अक्तूबर : भरमौर विस के लिल्ह नामक स्थान पर आज मुख्यमंत्री हिप्र के 75वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक जनसभा में पहुंचे थे और स्थानीय विधायक जियालाल कपूर अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का महिमामंडन कर रहे थे । दूसरी ओर उस समय भरमौर विकास खंड की ग्राम पंचायत सियूंर के अगासण गांव के लोग इसी गांव के एक बीमार बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाने के लिए परेशान थे।
चूंकि गांव आज तक सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाया है इसलिए ग्रामीणों को बीमार को पहले सड़क तक पहुंचाने व उसके उपरांत अस्पताल तक पहुंचाने की चुनौति थी। बीमार कुकड़ राम की हालत और अधिक बिगड़ने लगी तो गांव के तेज सिंह, मनीष, अश्वनी, चमन, शंकर प्रसाद, ओम प्रकाश, कताबिया व राकेश नामक युवकों ने एक पालकी में उठाकर जोखिम भरी पगडंडी से करीब चार किमी दूर सड़क तक पहुंचाया जहां से उसे पहले वाहन में डालकर होली स्थित चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से उसे टांडा स्थित मैडिकल कॉलेज जाया गया।
इन युवकों ने कहा कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के इन नेताओं द्वारा विकास के किए जा रहे बड़े बड़े दावों की बातें सुन रहे थे तो इस गांव को लोगों उन पर गुस्सा आ रहा था क्योंकि अगासण गांव के लिए अबतक सड़क नहीं बन पायी है। जिस कारण यहां के लोगों का जीवन आज भी कष्टदायी हालात में गुजर रहा है। आज कुकड़ राम की अस्वस्थ स्थिति का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उक्त बुजुर्ग के घर में केवल एक बुजुर्ग भाई उस समय मौजूद था अगर गांव में कोई युवक न होता तो बीमार व्यक्ति को सड़क तो दूर पालकी भी नसीब न हो पाती । समय रहते अस्पताल न पहुंच पाने के कारण मरीज की जान भी जा सकती थी। उन्होंने कहा कि रैटण गांव से अगासण के लिए निर्माणाधीन सड़क वर्षों बाद भी कुछ किमी तक ही बन पाई है। जिसके आगे करीब चार किमी का रास्ता भी बेहद जोखिम भरा है। संकरी पगडंडी पर पालकी उठाए युवकों को पहाड़ की चट्टानों से कई बार धक्का लगा जिससे वे गहरी खाई में गिरते गिरते बचे।
युवकों ने कहा कि अगासण गांव की सड़क का कार्य ग्रामीणों के चीखने पुकारने के बाद कुछ दिन तक काम चलता है और फिर ठप्प हो जाता है। उन्होंने कहा कि नेताओं के बड़े बड़े वायदे जब अगले चुनाव तक भी पूरे नहीं होते तो ग्रामीणों की उम्मीदें टूट जाती हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि अगासण सड़क मार्ग के कार्य को जल्द पूरा किया जाए ताकि उन्हें सरकार पर भरोसा बना रहे व ग्रामीण भी बेहतर जीवन जी सकें ।