Site icon रोजाना 24

08 अक्तूबर को मुख्यमंत्री भरमौर दौरे पर !

रोजाना24,शिमला 29 सितम्बर : इस विस कार्यकाल के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री हिप्र 08 अक्तूबर को भरमौर विस के दौरे पर होंगे। मुख्यमंत्री के टूर प्रोग्राम के अनुसार 07 अक्तूबर सुबह ग्यारह बजे ऊना व दोपहर बाद 02 बजे कांगड़ा जिला के देहरा, 08 अक्तूबर को सुबह 11 बजे भरमौर विस  व दोपहर बाद 2 बजे चम्बा विस , 09 अक्तूबर को सुबह ग्यारह किन्नौर के रिकांगपिओ के दौरे पर रहेंगे ।

सरकार ने मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर सम्बन्धित जिलों के उपायुक्तों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं ।

मुख्यमंत्री के इस दौरे के दौरान किन विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास होते हैं इस बावत अभी कोई सूचना सरकार व प्रशासन की ओर से जारी नहीं हुई है ।

बहरहाल मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान भाजपा से टिकट के चाहवानों के समर्थक  यहां शक्ति प्रदर्शन करने पहुंच सकते हैं ।

Exit mobile version