Site icon रोजाना 24

घर लौट रहे व्यक्ति की शूटिंग स्टोन की चपेट में आने से मृत्यु

रोजाना24, चम्बा 29 सितम्बर : गत सायं ग्राम पंचायत बड़ग्रां में बन्नी गांव से भदरा गांव स्थित अपने घर जा रहा पवन कुमार पुत्र नानकू राम आयु करीब 30 वर्ष पहाड़ी से गिरते पत्थरो की चपेट में आ गया । 

बन्नी गांव से भदरा की ओर करीब डेढ किमी की दूरी पर बन्नी फाट नामक स्थान पर यह दुर्घटना हुई। पंचायत प्रधान पिंकी देवी ने कहा कि पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से पवन कुमार पैदल मार्ग से नीचे खाई में जा गिरा था व मौके पर मृत्यु हो चुकी थी। आज सुबह पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है व आगामी कार्यवाही जारी है।  

Exit mobile version