Site icon रोजाना 24

हिन्दी भाषा में वार्तालाप से बढ़ेगा इसका प्रसार – इंद्र सिंह,भाषा शिक्षक : रमनीश ने जीती भाषण प्रतियोगिता

रोजाना24,चम्बा 27 सितम्बर : नेहरू युवा केंद्र चंबा के सौजन्य से भरमौर खंड में हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर हिंदी विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शिव शक्ति युवक मंडल भ्याट, मां भवानी युवक मंडल सिरडी, राजकीय महाविद्यालय भरमौर के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

       कार्यक्रम में प्रथम स्थान रमनीश कपूर (मां भवानी युवक मंडल सिरडी),द्वित्तीय स्थान अदिति ठाकुर स्पुत्री पवन कुमार व युवा शिव शक्ति क्लब भ्याट की पल्लवी ठाकुर ने तृत्तीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

        इस अवसर पर भाषा शिक्षक इंद्र सिंह ने प्रतिभागियों को हिंदी भाषा के महत्व के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। उन्होंने हिंदी भाषा को अपने जीवन में उपयोग करने का आग्रह भी किया।

 भरमौर खंड के नेहरू युवा केंद्र स्वयंसेवी मनीष ठाकुर ने हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वहां उपस्थित सभी व्यक्तियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

  राजभाषा हिंदी दिवस के उपलक्ष में 14 सितंबर से 29 सितंबर तक पूरे भारत में  हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में विभिन्न स्थानों पर हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए भाषण, निबंध, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत भरमौर में भी आज भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Exit mobile version