रोजाना24,चम्बा 27 सितम्बर : विद्युत तारों का क्षमता विस्तार करने के उद्देश्य विद्युत विभाग करीयां गरोला 33 केवी लाईन से 28 व 30 सितम्बर को दिन में बिजली सेवा बंद रहेगी।
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल धरवाला व भरमौर तेजू ठाकुर ने सूचना जारी करते हुए कहा कि करीयां-गरोला 33 केवी विद्युत लाइन की पुरानी तारों को उच्च क्षमता की नई तारों से बदला जा रहा है ताकि सर्दियों में बिजली समस्या न हो । बिजली की तारों को बदलने के कार्य हेतु 28 व 30 सितम्बर को इस लाईन से बिजली सप्लाई सुबह 09 बजे से सायं 05 बजे तक बंद रहेगी ।
पॉवर कट के कारण ग्राम पंचायत लोथल, गुराड़, सुनारा, किलोड़, कुनेड, गाण, प्रवीणा, राड़ी, खुंदेल, बलोठ, ब्रेही, गैहरा, लेच, पियूरा, छतराड़ी, कूंर में इस अवधि में बिजली बंद रहेगी जबकि भरमौर विकास खंड में भी इस अवधि में पॉवर कट का निर्णय लिया गया है । चूंकि इस विकास खंड में बिजली आपूर्ति लाहल स्थिति विद्युत केंद्र से की जाती है ऐसे में इस क्षेत्र में उस समय की परिस्थिति के अनुसार पॉवर कट लिया जाएगा।