Site icon रोजाना 24

लामू क्षेत्र की लड़कियों ने जीता कबड्डी का फाईनल

रोजाना24, चम्बा 22 सितम्बर : आज प्रारंभिक शिक्षा खण्ड गरोला की  25वीं खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला रनूहकोठी के प्रांगण में शुरू हुई जिसका शुभारंभ ग्राम पंचायत जगत के उप प्रधान चुहड़ू राम द्वारा किया गया। मुख्यातिथि ने बाल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि अब समय बदल गया है । खेलों को व्यसायिक तरीके से अभ्यास करके इसमें भविष्य बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खेलें बच्चों की पढ़ाई में भी रूचि पैदा करती हैं, बस अध्यापकों अभिभावकों को आपसी तालमेल से इन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

 इस खेलकूद प्रतियोगिता में  शिक्षा खंड गरोला  के विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 बच्चे भाग ले रहे हैं। तीन दिवसीय इस खेल कूद प्रतियोगिता का समापन 24 सितंबर को होगा।

 आज लड़कों के वर्ग में  कबड्डी के मुकाबलों में कुलेठ विजेता और रनुहकोठी उपविजेता रहे। लड़कियों के वर्ग में कबड्डी में रनुहकोठी विजेता व गरोला जोन उपविजेता रहे। 

लड़कियों के फाइनल में लामू जोन विजेता व रनुहकोठी जोन उपविजेता रहे।

इस अवसर पर खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गरोला संजय कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ गरोला के खंड अध्यक्ष जींद राम समस्त केंद्रीय मुख्य शिक्षक, मुख्य शिक्षक व विभिन्न पाठशालाओं के अध्यापक/अध्यापिकाएं इस खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर मौजूद रहे।

Exit mobile version