Site icon रोजाना 24

एबीवीपी इकाई भरमौर की नव कार्यकारिणी का किया गया गठन, किसे मिला क्या दायित्व पढ़ें पूरी खबर

रोजाना24, चम्बा 20 सितम्बर : आज राजकीय  महाविद्यालय भरमौर में नव कार्यकारिणी का गठन किया गया

 महाविद्यालय में पुरानी इकाई को इकाई उपाध्यक्ष स्वाति द्वारा भंग करके नई इकाई का गठन किया गया चुनाव अधिकारी करण गौतम द्वारा नव कार्यकारिणी का गठन करते हुए इकाई अध्यक्ष विवेक चाडक, इकाई मंत्री पंकज अत्री, रिया शर्मा उपाध्यक्ष, अंशुल, प्रियंका व को निशांत उपाध्यक्ष शिवानी मनकोटिया, अतुल शर्मा, निखिल, अनिल, तमन्ना व को सोनिया सहसचिव, दीपक शर्मा सोशल मीडिया प्रमुख, शिखा सहप्रमुख, रोहित अत्री मीडिया प्रमुख, काजल सह प्रमुख, राजेश्वरी बीए प्रमुख, रिया सह प्रमुख, सुशील ठाकुर बीकॉम प्रमुख, रितिक सह प्रमुख, अनुज चड़क तहसील संयोजक, स्वाति सह संयोजक, शिल्पा एसएफएस प्रमुख, प्रियंका सह प्रमुख सुमन, कार्तिक, मोनिका, अनामिका को एसएफएस कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।

निरंजना को सुनील उपाध्याय  सीमित कार्यकारिणी सदस्य, शिवानी को रक्तदान कार्यकारिणी सदस्य, रिहान शर्मा को एस एस प्रमुख, सूरज कुमार व सविता को सह प्रमुख, अभय को कोष अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।

 इकाई में अतुल सह कोषाध्यक्ष, राहुल शर्मा इकाई खेल संयोजक, समीक्षा को इकाई  सह संयोजक, आयुष को इकाई जनजाति प्रमुख, स्वाति को इकाई जनजाति प्रमुख, लता को हिंदी प्रमुख, अलका को राजनीतिक विज्ञान प्रमुख, प्रियंका को सह प्रमुख, ऐश्वर्या को एनएसएस सह प्रमुख, डिंपल को जनजातीय प्रमुख, अनिल शर्मा को खेल प्रमुख, साक्षी को एसएफडी लता को एसएफएस कार्यकारिणी सदस्य, प्रियंका को एसएफडी प्रमुख, शबनम को सह प्रमुख, अवंतिका, स्वाति व शिवानी को एसएसडी कार्यकारिणी सदस्य, नेन्सी को एसएफडी कार्यकारिणी सदस्य, मधु जपोत्रा को राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख, अनु को सह प्रमुख, डिंपल शर्मा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, अंकिता, श्वेता व शिवानी को राष्ट्रीय कला मंच कार्यकारिणी सदस्य, शुभा को सुनील उपाध्याय रक्तदान समिति प्रमुख,  रुचिका को सह प्रमुख, सिमरन व निरंजना को सुनील उपाध्याय रक्तदान समिति कार्यकारिणी सदस्य का कार्यभार सौंपा गया।

 इस मौके पर जिला संगठन मंत्री शशि शंकर विशेष रूप से उपस्थित रहे इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री शशि शंकर ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवाओं की भूमिका इस देश में बहुत महत्वपूर्ण है। भारत विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति वाला देश है और इसकी संस्कृति को बचाए रखना हमारा कर्तव्य है । उन्होंने बताया कि कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही युवाओं को एक अच्छी दिशा देने का काम कर रहा है और युवाओं में शिक्षा जीवन के लिए,जीवन वतन के लिए का भाव विकसित कर रहा है ।

Exit mobile version