Site icon रोजाना 24

चौरासी मंदिर के दान पात्रों से मिली 24 हजार रु. की दानराशि

रोजाना24, चम्बा, 08 सितम्बर : मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा दिया गया दान मणिमहेश न्यास के राजस्व में बड़ा योगदान देता है। यह दानराशि यहां विभिन्न मंदिरों के आस-पास स्थापित दानपात्रों से एकत्रित की जाती है। इस वर्ष मणिमहेश न्यास को विभिन्न दानपात्रों से 11,14,365 रुपये प्राप्त हुए हैं जिसमें मणिमहेश शिवपिंडी के समक्ष राधाष्टमी स्नान के 24 घंटों में चढ़ने वाले कुल चढ़ावे की आधी राशि भी शामिल है जोकि न्यास के हिस्से में आती है। 

तहसीलदार भरमौर बालकृष्ण की अगुआई में आज न्यास की टीम को चौरासी मंदिर परिसर में स्थापित कुल पांच दान पात्रों से 24,022 रुपये की दानराशि मिली। दानराशि को न्यास के बैंक खाता में जमा करवा दिया गया।

तहसीलदार बाल कृष्ण बताते हैं कि चौरासी मंदिर परिसर में स्थापित दानपात्रों से बहुत कम दानराशि प्राप्त हो रही है। मणिमहेश यात्रा के दौरान तीन बार इन दानपात्रों में से कुल 82,999 दानराशि प्राप्त हुई है।इस राशि में चौरासी मंदिर परिसर में शिव मंदिर के बाहर स्थापित अकेले दानपात्र से 70,907 रु.का योगदान है।

 इसीके समानान्तर समय में भरमाणी मंदिर परिसर में स्थापित  दानपात्रों से 5,31,267 रुपये प्राप्त हुए हैं। तहसीलदार बालकृष्ण का मानना है कि मंदिरों में दानपात्र उचित स्थान पर नहीं रखे गए हैं जिस कारण श्रद्धालुओं से दानराशि नहीं मिल पा रही ।

दानपात्रों से दानराशि एकत्रित करने वाली टीम में राजस्व विभाग के लिपिक अविनीश, सेवादार प्रेम सिंह, केवल सिंह, एसडीएम कार्यालय कर्मी विपिन, न्यास सदस्य कन्हैया लाल शर्मा व रवि शर्मा मौजूद रहे।

Exit mobile version