Site icon रोजाना 24

मणिममहेश यात्रा के दौरान भरमाणी मंदिर से न्यास को मिली 5.31 लाख रुपये की दान राशि

रोजाना24,चम्बा 06 सितम्बर : विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा देश के हजारों लोगों को ही नहीं अपितु मणिमहेश न्यास की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। एक ओर मणिमहेश यात्रा के दौरान बिकने वाली सामग्री देश के विभिन्न राज्यों के विभिन्न बाजारों से यहां पहुंचकर बिकती है । जिससे देश के हजारों लोगों को रोजगार मिलता व उनकी आय में बढ़ौतरी होती है । 

वहीं दूसरी ओर भरमौर के प्रमुख मंदिर भी मणिमहेश न्यास की आय बढ़ाने में अपनी मुख्य भूमिका निभाते हैं। मणिमहेश न्यास द्वारा स्थापित दानपात्रों में श्रद्धालुओं द्वारा खूब दानराशि डाली जा रही है । इस मणिमहेश यात्रा के दौरान इकलौते भरमाणी मंदिर से न्यास ने 5,31,267 रु की दानराशि प्राप्त की है। जबकि यह दानपात्र प्रतिमा के सम्मुख स्थापित नहीं थे। 

आज इस मंदिर परिसर में स्थापित दान पात्रों से 1,26,195 रु. की राशि दानपात्रों से प्राप्त हुई।  तहसीलदार भरमौर बालकृष्ण के नेतृत्व में लिपिक अविनीश,गौतम व अन्य कर्मचारियों व स्थानीय लोगों की टीम ने यह दानराशि गिनकर न्यास के बैंक खाता में जमा करवा दी। 

मणिमहेश न्यास में अभी मणिमहेश में राधाष्टमी स्नान के 24 घंटों के दौरान चढ़ने वाले चढ़ावे 5.61 लाख की आधी राशि, हड़सर से मणिमहेश तक के रास्ते में स्थापित दानपात्रों से प्राप्त 2.19 लाख, चौरासी मंदिर परिसर में स्थापित दान पात्रों से मिलने वाली दान राशि, हैलिटैक्सी सेवा से मिलने वाली रॉयल्टी व अन्य दानी लोगों से प्राप्त होने वाली दानराशि जमा होना शेष है। 

तहसीलदार बाल कृष्ण ने कहा कि दान राशि और बढ़ सकती थी अगर दानपात्रों प्रतिमा सम्मुख स्थापित किया गया होता। 

Exit mobile version