Site icon रोजाना 24

मणिमहेश झील के जलाभिषेक के शक्ति माता मंदिर छतराड़ी में शुरू हुए तीन दिवसीय मेले

रोजाना24,चम्बा, 04 सितम्बर : चम्बा जिला के विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत छतराड़ी यहां स्थित प्रचीन एव पुरातत्व महत्व के शक्ति माता मंदिर के लिए पहचानी जाती है। छठी शताब्दि में निर्मित इस मंदिर प्रांगण में हर वर्ष राधाष्टमी पर्व के दूसरे दिन से तीन दिवसीय मेलों का आयोजन होता है।

आज चार सितम्बर से इस मंदिर प्रांगण में पहला मेला खप्पर बुढ्ढा आयोजित हुआ । इस जातर का शुभारम्भ पंचायत प्रधान छतराड़ी महंदो राम ने किया। दोपहर बाद करीब करीब  तीन बजे रथ यात्रा निकालने के उपरांत स्थानीय लोगों ने खप्पर बुढ्ढा जातर का आयोजन किया । जातर को देखने के लिए चम्बा जिला के विभिन्न स्थानों से सैकड़ों लोग पहुंचे हुए थे। हर जातर के सांध्य कार्यक्रम भी शिवशक्ति मेला समिति छतराड़ी द्वारा करवाए जा रहे हैं।

राधाष्टमी पर्व के दौरान मणिमहेश झील से लाए गए जल से शक्ति माता प्रतिमा का अभिषेक करने के उपरांत यहां स्थानीय मेलों का आगाज हुआ। मंदिर में पूजा अर्चना करने वालों का भी यहां खूब तांता लगा हुआ है।

मंदिर के पुजारी रवि शर्मा ने कहा कि मेले के दौरान सुबह से दोपहर तक खेल प्रतियोगिताएं,जिसके बाद पारम्परिक और फिर रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि चार सितम्बर के सांध्य कार्यक्रम मनु शर्मा की टीम द्वारा आयोजित किए जाएंगे। पांच सितम्बर को अनुरागिनी व अजय भरमौरी द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। छः सितम्बर को सुनील राणा व पवन ठाकुर अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

पुजारी रवि शर्मा ने सभी को इस मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की अपील करते हुए कहा कि यह मेला वर्षों से अपनी सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता आ रहा है। यहां की परम्पराओं में कुछ हटकर देखने को मिलता दै जिसे यहां आकर ही अनुभव ही किया जा सकता है।

Exit mobile version