रोजाना24, चम्बा 29 अगस्त : चम्बा जिला के भरमौर विस क्षेत्र में विकास कार्यों की पट्टिकाएं चिपकाने के कार्यों की जल्दबाजी नुक्सान करती दिख रही है। गत दिवस इस विस के खणी-गरीमा- रैटण सड़क मार्ग का शिलान्यास स्तानीय विधायक विधायक जियालाल कपूर द्वारा किया गया । एक दिन पूर्व किए गए इस सड़क मार्ग की शिलान्यास पट्टिका आज सुबह टूटी हुई पायी गई । शिलान्यास पट्टिका कैसे टूटी इसका स्पष्ट कारण तो पता नहीं चला लेकिन कुछ ग्रामीणों का कहना है कि लोनिवि द्वारा जल्दबाजी में तैयार की गई यह पट्टिका शायद स्वयं ही गिर गई हो। हालांकि कुछ लोग इसे जानबूझ कर तोड़ा जाना भी बता रहे हैं। सच तो छानबीन के बाद ही पता चल सकता है।
बहरहाल निर्माण कार्यों में अब जल्दबाजी नुकसानदायक साबित हो रही है हाल ही में मणिमहेश यात्रा के दौरान यात्रियों से भरे चौरासी मंदिर परिसर में हाईमास्ट पोल को जल्दबाजी में स्थापित किया जा रहा था।जिसमें चूक होने के कारण वह गिर गया और एक बच्ची की जान चली गई तो तीन अन्य घायल हो गए।
खणी-गरीमा-रैटण सड़क मार्ग का शिलान्यास करने के उपरांत भरमौर-हड़सर के बीच प्रंघाला नाला पर पुल का उद्घाटन जल्दबाजी में किए जाने के कारण उसका कार्य भी आधा रह गया जो अब यातायात के लिए समस्या बना हुआ है।
खणी-गरीमा- रैटण सड़क मार्ग की टूटी शिलान्यास पट्टिका के प्रश्न पर अधिशासी अभियंता लोनिवि भरमौर ने कहा कि लोनिवि का इससे कोई सम्बंध नहीं है । जबकि शिलान्यास पट्टिका के ऊपर साफ शब्दों में हि प्र लो नि वि अंकित किया गया है।