Site icon रोजाना 24

हैलिपैड में मणिमहेश यात्रियों ने जमाया डेरा,अब तीन दिन बंद रहेगी हैलिटैक्सी सेवा

रोजाना24, चम्बा 29 अगस्त : हिमाचल प्रदेश में जारी प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के अंतिम चरण राधाष्टमी स्नान के लिए मणिमहेश यात्री जुटने लगे हैं। जिसमें बड़ी संख्या जम्मू कश्मीर से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की होती है। 

अपनी देव छड़ियों के साथ भरमौर पहुंचने वाले यह श्रद्धालु  भरमौर स्थित हैलिपैड में देव छड़ियों को स्थापित करते हैं जिससे हैलिकॉप्टर उड़ानों में बाधा उत्पन होती है। प्रशासन व हैलिटैक्सी ऑपरेटर ने इस बीच तीन दिन उड़ाने बंद रखने का निर्णय लिया है। 

उधर दूसरी ओर सड़क मार्ग से यात्रा लगातार जारी है। गत दिवस भरमौर मुख्यालय में हजारों यात्री पहुंच चुके हैं जो आज भरमाणी मंदिर में माथा टेकेंंगे।

Exit mobile version