रोजाना24, चम्बा 27 अगस्त : मणिमहेश यात्रा के दौरान अव्यवस्था का आलम यह है कि भरमौर मुख्यालय में अस्पताल सड़क मार्ग में बने गड्डे में आज एक मणिमहेश यात्री के गिरने से वह घायल हो गया। उपचार के उपरांत उसे घर भेज दिया गया लेकिन यह घटना व्यवस्था पर सवाल खड़े कर गई ।
सावनपुर से अस्पताल तक के सड़क मार्ग पर जगह-जगह गड्डे हैं नालियों की सफाई न किये जाने के कारण नालियों व सीवरेज की गन्दगी सड़क पर बह रही है । पुराना बस अड्डा भरमौर में तो सीवर की गन्दगी वाहनों के टायर से उछल कर यात्रियों पर गिर रही है । लोग शिकायत कर रहे हैं लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं।
गौरतलब है कि पुराना बस अड्डा से हैलिपैड सड़क मार्ग पर कई माह से गड्डे बने हुए थे जिन्हें गत माह मुख्यमंत्री के दौरे के दृष्टिगत लीपा पोती कर छुपा दिया गया। मुख्यमंत्री का दौरा तो रद्द हो गया लेकिन लोनिवि की लीपापोती कुछ ही दिनों में सामने आ गई और छुपा दिए गड्डे फिर से खुल गए हैं जिनमें एक में गिरने से आज मणिमहेश यात्री घायल हो गया।
प्रशासन ने अधिकारियों को अपने अपने विभाग के कार्यों को मणिमहेश यात्रा से पूर्व पूरा करने के दर्जनों निर्देश दिए लेकिन उन आदेशों-निर्देशों पर कितना कार्य हुआ है यात्रा के दौरान सब सामने दिख रहा है । काम में असफल भले ही विभागीय अधिकारी रहे हों लेकिन अधिकारियों पर पकड़ न होती दिखने के कारण शासन व प्रशासन उनके आगे मजबूर दिख रहा है।