Site icon रोजाना 24

18 कलाकारों के नाम होंगी भरमौर जातरों की तीन संध्याएं, 30 अगस्त को सुनील राणा होंगे रंगमंच पर

रोजाना24, चम्बा 27 अगस्त : भरमौर में जारी मणिमहेश यात्रा के साथ ही जन्माष्टमी पर्व से स्थानीय जातरों का आयोजन भी किया जाता है। स्थानीय बुजुर्गों के अनुसार पूर्व में छः जातरें हुआ करती थीं । जिसके बाद दो जातरें व कुश्ती को भी इस क्रम में जोड़ गया अब जातरों की संख्या नौ पहुंच गई है।

जन्माष्टमी से राधाष्टमी के बीच करीब 15 दिनों का अंतराल रहता है। इन पंद्रह दिनों में नौ दिन जातरों में बीत जाते हैं लेकिन इस अवधि में छः दिन का शुन्य अखरता है इसी शुन्य को खुशनुमा बनाने के लिए इन छः दिनों में संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने का प्रयास किया जाता है।

चूंकि भरमौर में स्थानीय जातरें अब समाप्त हो गई हैं अब शेष दिनों में से तीन दिन ग्राम पंचायत भरमौर ने संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का पैसला लिया है। 

पंचायत सचिव दीपक कुमार ने कहा कि 28, 29 व 30 अगस्त को गाद्दी लोकगायकों की प्रस्तुतियां होंगी । तीन दिन के कार्यक्रम के लिए 18 कलाकारों का चयन किया गया है। 28 अगस्त को नरेश कुमार सेरी, निहारिका शर्मा भरमौर, अक्षय राठौर दिनका, बन्नी माता म्यूजिक ग्रुप गैहरा, रिशु रिहाल, धरमेज ठाकुर व इशान भारद्वाज की प्रस्तुतियां होंगी।

29 अगस्त को पंकज शर्मा भरमौर, मीरा कश्यप, सुभाष कौशल, इंदरजीत सोनी, विनोद ठाकुर ब्रेही, केएस प्रेमी, अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

30 अगस्त को अक्षय कुमार भरमौर, जरयाल ग्रुप डांस, पवन ठाकुर लिहल, रीना ठाकुर, व सुनील राणा अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 

Exit mobile version