रोजाना24,चम्बा 26 अगस्त : प्रदेश में चल रही मणिमहेश यात्रा का अंतिम चरण आरम्भ हो गया है। राधाष्टमी स्नान के लिए जम्मू कश्मीर के डोडा जिला की देव छड़ियों के साथ श्रद्धालु भरमौर पहुंचने आरम्भ हो गए हैं।
भरमौर के प्रसिद्ध ज्योतिष पंडित ईश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि इस वर्ष राधाष्टमी पर्व 03 सितम्बर दोपहर 12ः31 बजे आरम्भ होगा जोकि 04 सितम्बर सुबह 10ः41 बजे तक जारी रहेगा । इस अवधि में मणिमहेस स्नान पूर्ण फलदायी है।
पं. ईश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि राधाष्टमी पर्व के दौरान हर प्रकार के अनुष्ठान, मुंडन, वैवाहिक आयोजन व अन्य कार्यों का फल शुभ रहता है।
गौरतलब है कि मणिमहेश यात्रा के अगले चरण को सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए भरमौर प्रशासन लगातार प्रयासरत है। उपमंडलाधिकारी भरमौर असीम सूद ने कहा कि मौसम की परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो यात्रा में कोई परेशानी नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान ट्रैफिक कंट्रोल, अपराधिक गतिविधियों, व मुख्यालय क्षेत्र में घटने वाली हर गतिविधि पर 62 सीसीटीवी कैमरों द्वारा नजर रखी जा रही है । इस बार भरमाणी, ददवां से लेकर पट्टी बस अड़ा तक के पूरे क्षेत्र पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।
उन्होंने मणिमहेश यात्रियों से अपील की है कि वे यात्र पर निकलने से पूर्व जिला प्रशासन की एडवाएजरी के अनुरूप कदम उठाएं।