चौरासी मंदिर परिसर में दानपात्रों से मिली अपेक्षा से कम दानराशि

रोजाना24, चम्बा 23 अगस्त : मणिमहेश यात्रा के दौरान मणिमहेश न्यास ने भरमौर के मंदिरों में स्थापित दानपात्रों को खंगालना आरम्भ कर दिया है। तहसीलदार भरमौर बालकृष्ण की अध्यक्षता वाली टीम ने आज चौरासी मंदिर में स्थापित दानपात्रों से दानराशि निकाली । परिसर के कुल पांच मंदिरों के दानपात्रों दानपात्रों से कुल 37845 रुपये की दान राशि प्राप्त हुई। जिसमें सर्वाधिक राशि शिव मंदिर से 33,993 रुपये प्राप्त हुए जबकि गणपति मंदिर के दानपात्र से मात्र 315 रु.,लखना मंदिर के दानपात्र से 340 रुपये, धर्मराज मंदिर से 1395 रुपये व नरसिंह मंदिर के दानपात्र से 1780 रुपये की दानराशि प्राप्त हुई। चौरासी परिसर के इन प्रमुख मंदिरों से इतनी कम दानराशि मिलने की आशा मणिमहेश न्यास को भी नहीं थी। गौरतलब है कि गत दिवस भरमाणी मंदिर के दो दान पात्रों से 2.63 लाख रुपये से अधिक दानराशि मिली थी। 

दानराशि निकालने के बाद तहसीलदार बालकृष्ण ने कहा कि चौरासी मंदिरों में रखे गए दानपात्र ढक दिए गए थे इस लिए उनमें दानराशि कम रही है जबकि भरमैणी मंदिर के दानपात्र श्रद्धालुओं को दिख जाते हैं इसलिए उनमें दान राशि अधिक मिलती है।

उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि मंदिरों में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मणिमहेश न्यास लगातार कार्य कर रहा है। श्रद्धालु मंदिरों के सौंदर्यीकरण व यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए दानपात्रों में दानपात्रों में ही चढ़ावा डालकरअपना योगदान दें।